Patna : 48 घंटे के अंदर दोपुलवा-तीनपुलवा के आउटफॉल को करें दुरुस्त : मंत्री
मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को संप हाउस व नालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जक्कनपुर के दो पुलवा-तीनपुलवा के पास बने आउटफॉल बंद मिलने पर नाराजगी जतायी और 48 घंटे में इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
संवाददाता, पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने जक्कनपुर के दो पुलवा-तीन पुलवा के पास जलनिकासी को लेकर बने आउटफॉल बंद पाये जाने पर नाराजगी जतायी है. मंगलवार की सुबह शहर के संप हाउस व नालों का निरीक्षण करने निकले मंत्री ने इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और 48 घंटे में इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मीठापुर-महुली सड़क निर्माण के चलते आउटफॉल बंद होने से जलनिकासी में काफी समस्या हो रही थी.
नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर रहे साथ
मंत्री नितिन नवीन के साथ नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, अपर नगर आयुक्त और उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी भी थीं. सुबह साढ़े सात बजे नितिन नवीन सबसे पहले कुर्जी संप हाउस पहुंचे और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वह अधिकारियों के साथ राजापुल संप हाउस पहुंच कर बारिश में जलनिकासी के इंतजाम का ब्योरा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसी प्रकार बाकरगंज नाले की उड़ाही का भी निरीक्षण किया. मीठापुर में चाणक्य राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय के पास बने नवनिर्मित संप हाउस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कई निर्देश दिये.अधिक बारिश होने पर लगातार चलेंगे पंप
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अत्यधिक बारिश की स्थिति में लगातार आठ से 10 घंटे तक पंपिंग सेट के माध्यम से पानी की निकासी की भी व्यवस्था की गयी है. पटना की भौगोलिक संरचना के कारण बरसात में परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन 2019 के भीषण जलजमाव के बाद लगातार इस दिशा में नगर निगम और बुडको द्वारा काम हुए हैं. आज कितनी भी बारिश हो, तो भी छह से आठ घंटे में उसकी निकासी हो जाती है. इस समस्या के लिए पटना के सभी अंचलों में सभी वार्ड पार्षदों के साथ भी बैठक की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है