रामनवमी को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

patna news: दानापुर. नगर में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 5, 2025 8:52 PM

दानापुर. नगर में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. आपसी भाईचारा, सामाजिक सद्भाव एवं शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.

थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान शनिवार को थाना मोड़, सदर बाजार, बस पड़ाव, इमलीतल, गोला पर, गाभतल व तकियापर समेत अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने और इस दौरान बगैर लाइसेंस के जुलूस नहीं निकालने की अपील की.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हुड़दंग न मचायें और नशा मुक्त होकर पर्व का आनंद लें. उन्होंने कहा कि सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ पर्व मनाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

रामनवमी को ले फ्लैग मार्च, रहेगी प्रशासनिक तैयारी

पटना सिटी. अनुमंडल प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी है. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए अनुमंडल के चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष भी तीन पालियों में कार्य करेगा. यहां पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. इधर शनिवार को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानास्तर पर फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एएसपी अतुलेश झा, डीएसपी डॉ गौरव कुमार के साथ थानाध्यक्ष भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है