Flight Delay मौसम के कारण बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से 12 विमानों में से 10 का परिचालन ठप रहा. केवल बेंगलुरु रूट पर फ्लाइट आयी व गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, दोपहर में मौसम में कुछ सुधार हुआ. बावजूद विमानन कंपनी ने सर्विस रद्द कर दी.बुधवार को दिल्ली के लिए सबसे अधिक चार विमानों में यात्रियों ने सीट बुक की थी. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिए भी यात्रियों ने कई माह पहले सीट आरक्षित करायी थी. लेकिन, प्रतिकूल मौसम की वजह से उड़ान सेवा रद्द कर दी गयी.
बुकिंग कराने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाये 3300 यात्री
खराब मौसम के कारण विगत दो दिनों में 22 विमानों की आवाजाही ठप रही. प्रत्येक फ्लाइट पर औसतन 150 यात्रियों के बुकिंग के हिसाब से करीब 3300 यात्री बुकिंग कराने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाये. विमानों के रद्द होने की मुख्य वजह एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट का इंस्टालेशन नहीं होना बताया गया है. यह कार्य पिछले साल अप्रैल में ही पूरा हो जाना था, लेकिन काम अभी भी जारी बताया जा रहा है.
लगातार तीसरे दिन भी बाधित हो सकती है उड़ान सेवा
जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम विपरीत रहने की संभावना है. इस कारण कल सोमवार को भी विमानों का आवागमन प्रभावित हो सकता है. दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दो विमानन कंपनी स्पाइसजेट व इंडिगो की उड़ान सेवा है. प्रतिकूल मौसम होने के कारण इंडिगो की सर्विस दो दिन बंद रही. रविवार को स्पाइस जेट ने दिल्ली व बेंगलुरू रूट पर सर्विस दी. दिल्ली रूट पर विमान का परिचालन करीब तीन घंटे देरी से हुआ.
ये भी पढ़ें Train News: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, दर्जनों ट्रेनों का परिचालन हुआ लेट, देखें लिस्ट