नारी शक्ति पुरस्कार मिलने पर बिहार की बेटी भावना ने कहा – कड़ी मेहनत से ही पूरी होगी सपनों की उड़ान

नारी शक्ति पुरस्कार भावना कंठ Bhawana Kanth Nari Shakti Puraskar

By Rajat Kumar | March 8, 2020 4:53 PM
an image

पटना : “आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो, तो अपना कद और ऊँचा कर ले”…इन पंक्तियों को सच साबित करने वाली बिहार की बेटी भावना कंठ को आज नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना की फायटर पायलट भावना कंठ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मनित किया. नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित होने पर भावना कंठ ने कहा कि कठिन परिश्रम कर कोई भी अपने सपनों की उड़ान पूरा कर सकता है.

फ्लाइंग लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने कहा, ‘इस तरह के पुरस्कार हमारी मेहनत का नतीजा हैं. इससे हम जो भी काम कर रहे हैं, उसके लिए प्रेरणा मिलती है. इससे उन सभी महिलाओं को भी हौसला मिलता है, जो भविष्य में कुछ बनने का सपना देखती हैं.’

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने क्षत्र में उपबल्धि हासिल करने वाली महिलाओं के सम्मान करते हुए उन्हें नारी शक्ति पुरुस्कार से नवाजा, इसमें मशरूम की खेती करने वाली बिहार की बीना देवी को सम्मानित किया गया. वहीं दरभंगा की बेटी भावना कंठ को भी नारी शक्ति सम्मान राष्ट्रपति ने दिया. भावना कंठ भारतीय वायुसेना की उन फ्लाइंग ऑफिसरों में एक है जिन्होंने अकेले ही वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया है.

Exit mobile version