Loading election data...

Bihar News: 10 हजार के पार पहुंचा मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का विमान किराया, बिहार आने वाली बसें भी फुल

होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पं दीन दयाल उपाध्याय, गया के रास्ते शालीमार व वाराणसी के बीच गुरुवार को होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

By Radheshyam Kushwaha | March 17, 2022 8:01 AM

पटना. पहले केवल दिल्ली से पटना आने का किराया 10 हजार के पार पहुंचा था. अब मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का विमान किराया भी 10 हजार के ऊपर चला गया है, जो सामान्य दिनों में क्रमश: 4500, 4000 और 3200 रहा करता है. इस प्रकार इनका किराया बढ़ कर सवा दाे से तीन गुना तक हो गया है. हालांकि गुरुवार के लिए दिल्ली के विमान किराया में बुधवार की तुलना में कुछ कमी देखी गयी और यह 10 हजार से घट कर 7478 रुपये पर आ गया. दिल्ली पटना बस सेवा भी बुधवार से पूरी तरह फुल हो चुकी है और शुक्रवार तक इसमें सीट उपलब्ध नहीं है.

बस स्टैंड में भी दिखी भीड़-भाड़

बस स्टैंड में भी पटना से अपने-अपने घरों को जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण बुधवार को यात्रियों की अधिक भीड़ दिखाई दी. बैरिया बस स्टैंड से अधिक भीड़ इस दौरान बांकीपुर बस स्टैंड में दिखाई दी. चूंकि बैरिया से जाने वाले कई बस यात्री मसौढ़ी मोड़ और जीरो माइल से ही बस पकड़कर निकल ले रहे थे. लिहाजा बस स्टैंड के भीतर बहुत यात्री नहीं थे, लेकिन बांकीपुर बस स्टैंड में बड़ी संख्या में बस यात्री दिखे. खास कर सुबह में इनकी बहुत अधिक भीड़ थी. कुछ लोगों को बस में सीट नहीं मिल पा रही थी और इसके लिए उन्हें अगली बस के आने का इंतजार करना पड़ रहा था.

शालीमार व वाराणसी के बीच चलेगी आज होली स्पेशल ट्रेन

पटना. होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पं दीन दयाल उपाध्याय, गया के रास्ते शालीमार व वाराणसी के बीच गुरुवार को होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. गाड़ी संख्या 08003 शालीमार-वाराणसी होली स्पेशल शालीमार से 17 मार्च को 17:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08004 वाराणसी-शालीमार होली स्पेशल वाराणसी से 18 मार्च को 19:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:30 बजे शालीमार पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन पं दीन दयाल उपाध्याय जं, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी स्टेशनों पर रुकेगी.

20 मार्च से लखमिनिया स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी पुरबिया एक्सप्रेस

पटना. सहरसा व आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलनेवाली पुरबिया एक्सप्रेस 20 मार्च से आने-जाने में सोनपुर मंडल के लखमिनिया स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव होगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 13.26 बजे लखमिनिया पहुंचेगी. वहां से 13:28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस तरह गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 16:23 बजे लखमिनिया पहुंचेगी. वहां से 16:25 बजे प्रस्थान करेगी.

Next Article

Exit mobile version