Patna Airport: पटना से दिल्ली जाने के लिए अब आधी रात में भी मिलेगी फ्लाइट, विंटर शेड्यूल जारी

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार विंटर शेड्यूल में 49 जोड़ी फ्लाइट्स हैं. जिसमें सबसे ज्यादा फ्लाइट्स इंडिगो की हैं. इंडिगो ने पहली बार पटना एयरपोर्ट से मिडनाइट फ्लाइट की सुविधा भी दी है.

By Anand Shekhar | October 26, 2024 9:20 PM
an image

Patna Airport: अब पटना से दिल्ली के लिए आधी रात को भी फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी. इंडिगो एयरलाइंस ने पटना-नई दिल्ली रूट पर दो नई फ्लाइट शुरू की हैं. फ्लाइट संख्या 6E5186 दिल्ली से उड़ान भरकर रात 11.40 बजे पटना पहुंचेगी और यहां से आधी रात 12.15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. पटना-दिल्ली रूट पर इंडिगो एयरलाइंस की यह आठवीं फ्लाइट होगी, लेकिन पटना से आधी रात को संचालित होने वाली यह पहली फ्लाइट होगी. रविवार से चालू विंटर फ्लाइट शेडयूल में इसके लिए समय लिया गया है लेकिन यह केवल 18 नवंबर तक ही चलेगी.

विंटर शेड्यूल में 49 जोड़ी फ्लाइट

विंटर फ्लाइट शेड्यूल में रिवाईज्ड समर शेड्यूल के 33 जोड़ी फ्लाइटों की बजाय पटना से ऑपरेट करने वाली चारो एयरलाइंसों ने कुल 49 जोड़ी फ्लाइटों का शेड्यूल लिया है. इनमें सबसे अधिक 33 जोड़ी इंडिगो की उड़ानें हैं. एयर इंडिया की पांच जोड़ी उड़ानें होंगी, जिसमें पटना-दिल्ली रूट पर परिचालन करने वाली विस्तारा एयरलाइंस की दो जोड़ी उड़ानें भी शामिल होंगी. अब ये भी एयर इंडिया के कॉल साइन से उड़ान भरेंगी. शीतकालीन शिड्यूल 29 मार्च तक लागू रहेगा, लेकिन 49 में से 28 जोड़ी उड़ानें ही पूरी सर्दी के लिए निर्धारित की गई हैं और 21 जोड़ी उड़ानें नवंबर, दिसंबर और जनवरी में अलग-अलग तिथियों में बंद रहेंगी.

15 नवंबर तक ही लिया है स्पाइसजेट ने शेड्यूल

स्पाइसजेट ने 11 जोड़ी उड़ानें शुरू की हैं, लेकिन इनमें से दो सात नवंबर, छह 14 नवंबर और तीन 15 नवंबर तक संचालित होंगी. इनके बंद होने के बाद पटना से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या घटकर मात्र 38 जोड़ी रह जाएगी.

29 मार्च से पहले ही बंद हो जायेंगी इंडिगो की 10 जोड़ी फ्लाइटें

इंडिगो एयरलाइंस की 33 जोड़ी फ्लाइट में से पूरे विंटर शेड्यूल में 29 मार्च तक ही 23 जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरेंगी और 10 जोड़ी फ्लाइट बीच में ही बंद कर दी जाएंगी. इनमें से छह जोड़ी फ्लाइट नवंबर में बंद कर दी जाएंगी, जिसमें एक फ्लाइट 17 और 18 नवंबर को उड़ान भरेगी और चार जोड़ी फ्लाइट 30 नवंबर के बाद बंद कर दी जाएंगी. दिसंबर में तीन जोड़ी फ्लाइट बंद कर दी जाएंगी, जिसमें दो 14 दिसंबर और एक 15 दिसंबर तक उड़ान भरेगी. इसके अलावा एक फ्लाइट 31 जनवरी तक उड़ान भरने के बाद बंद कर दी जाएगी. 33 में से 32 जोड़ी फ्लाइट रविवार 27 अक्टूबर से नए शेड्यूल के अनुसार संचालित होने लगेंगी, जबकि दिल्ली के लिए शुरू की गई एक नई फ्लाइट 30 अक्टूबर से शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना DM के खिलाफ दर्ज होगी FIR, सीजीएम कोर्ट ने दिया आदेश

हैदराबाद के लिए इंडिगो ने शुरू की चौथी फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस ने हैदराबाद के लिए भी दो नई उड़ानें शुरू की हैं. फ्लाइट 6E6467 सुबह 7.25 बजे हैदराबाद से पटना आएगी और यहां से 7.55 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी. पटना से हैदराबाद के लिए इंडिगो की यह चौथी फ्लाइट होगी, लेकिन यह 17 नवंबर तक ही चलेगी.

Trending Video

Exit mobile version