Flood In Bihar: पटना के इलाकों में फैला बाढ़ का पानी, सीओ ने लिया जीरो ग्राउंड का जायजा

Flood In Bihar: बिहार के पटना जिला में मोकामा प्रखंड के कुछ क्षेत्र में गंगा नदी का पानी आने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृधि होने पर प्रशासन ऐक्शन मोड में आ गया है.

By Anshuman Parashar | September 18, 2024 4:44 PM
an image

Flood In Bihar: बिहार के पटना जिला में मोकामा प्रखंड के कुछ क्षेत्र में गंगा नदी का पानी आने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने पर प्रशासन ऐक्शन मोड में आ गया है. मोकामा सीओ ने बताया कि स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर है. 

मोकामा के बीडीओ और सीओ ने किया अवलोकन

मोकामा के बीडीओ कुमारी पूजा और सीओ मोहम्मद इंकेसाफ आलम ने संयुक्त रुप से कहा कि दियारा, बरहपुर, शिवनार समेत कई गांवों का दौरा किया और जीरो ग्राउंड का अवलोकन किया. मोकामा जंजीरा दियारा से लोगों का पलायन होने लगा है. मोकामा के प्रखंड क्षेत्र कसहा दियारा में गंगा नदी का पानी कुछ भाग में प्रवेश करने लगा है.

Also Read: बिहार के इस जिले में टूटा पुल, आवागमन हुआ बाधित

गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि

गंगा नदी का जलस्तर बक्सर से लेकर मुंगेर तक राइजिंग ट्रेंड में है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से निचले इलाकों में पानी फैल गया है. खासकर दियारा के इलाकों में फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. 

Exit mobile version