Flood In Bihar : बाढ़ की तबाही के बीच बारिश ने किसानों को पहुंचाया फायदा, सालों बाद सौ फीसदी के करीब हासिल हुआ यह लक्ष्य…
Flood In Bihar पटना: राज्य में बाढ़ से लाखों हेक्टेयर फसल भले ही प्रभावित हुई है, समय पर अच्छी बारिश ने किसानों को फायदा पहुंचाया है. धान की रोपनी का लक्ष्य सालों बाद सौ फीसदी के करीब हासिल कर लिया है. इससे धान के रिकाॅर्ड उत्पादन की उम्मीद बंध गयी है. कृषि विभाग की 17 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार तक राज्य में 32 लाख 45 हजार 290 हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है़ यह लक्ष्य का 98.34 फीसदी है.
पटना: राज्य में बाढ़ से लाखों हेक्टेयर फसल भले ही प्रभावित हुई है, समय पर अच्छी बारिश ने किसानों को फायदा पहुंचाया है. धान की रोपनी का लक्ष्य सालों बाद सौ फीसदी के करीब हासिल कर लिया है. इससे धान के रिकाॅर्ड उत्पादन की उम्मीद बंध गयी है. कृषि विभाग की 17 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार तक राज्य में 32 लाख 45 हजार 290 हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है़ यह लक्ष्य का 98.34 फीसदी है.
10 अगस्त तक 32 लाख 10 हजार 823 हेक्टेयर में रोपनी
बिहार में 33 लाख हेक्टेयर रकबा में धान की फसल रोपी जानी है. 10 अगस्त तक 32 लाख 10 हजार 823 हेक्टेयर में रोपनी हुई थी़ किशनगंज, सहरसा, वैशाली सीतामढ़ी, सीवान गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद भभुआ और बक्सर जिलाें में 100 फीसदी लक्ष्य हासिल हो गया है. पिछले वर्ष 17 अगस्त तक 25 लाख 40 हजार 295 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का आच्छादन हो पाया था. धान बिचड़ा का 3,29,374 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ़ यह लक्ष्य का 99.81 प्रतिशत है़.
Also Read: COVID-19 In Bihar : बिहार में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 4 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, पॉजिटिव मिलने की दर अब 2.34 प्रतिशत
लक्ष्य से अधिक रोपनी करने वाले जिला
जिला @ रोपनी (% में )
बेगूसराय@ 136.28
भोजपुर@ 103.23
नालंदा @ 103.15
भागलपुर @ 102.66
रोहतास @ 100.50
(स्रोत : कृषि विभाग )
मक्का में पिछले साल का रिकाॅर्ड टूटा
मक्का के आच्छादन लक्ष्य चार लाख 50 हजार हेक्टेयर है. अभी तक तीन लाख 90 हजार 963 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ है. यह लक्ष्य का 87 प्रतिशत है. पिछले वर्ष लक्ष्य 3,81,656 हेक्टेयर से अधिक है. कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मक्का के आच्छादन में नवादा, सीवान गोपालगंज, शिवहर, खगड़िया, भागलपुर ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.
सामान्य से 33 प्रतिशत अधिक वर्षा : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि धान की अच्छी पैदावार होने की संभावना है़ राज्य में एक जून से 17 अगस्त तक सामान्य वर्षापात 672.5 मिमी होता है़ इस बार 891.7 मिमी हुआ है, जो सामान्य से 33 प्रतिशत अधिक है़ गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, जमुई तथा सहरसा को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है़
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya