नेपाल और सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर
पटना : नेपाल और सीमावर्ती जिलों में भारी वर्षा से राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंडक नदी में वाल्मीकि नगर बराज और कोसी नदी में वीरपुर बराज से अधिक पानी आने के कारण नदी के किनारे के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर गोपालगंज, सारण और वैशाली के जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. बूढ़ी गंडक, अधवारा समूह, कोसी और कमला बलान नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 16 टीमों को बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है. नदियों के जलस्तर में उफान से कई गांवों के लोग दहशत में हैं. किसानों को फसल की चिंता है. नदी के पानी का तेज प्रवाह देख लोग परेशान हैं.
पटना : नेपाल और सीमावर्ती जिलों में भारी वर्षा से राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंडक नदी में वाल्मीकि नगर बराज और कोसी नदी में वीरपुर बराज से अधिक पानी आने के कारण नदी के किनारे के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर गोपालगंज, सारण और वैशाली के जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. बूढ़ी गंडक, अधवारा समूह, कोसी और कमला बलान नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 16 टीमों को बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है. नदियों के जलस्तर में उफान से कई गांवों के लोग दहशत में हैं. किसानों को फसल की चिंता है. नदी के पानी का तेज प्रवाह देख लोग परेशान हैं.