बाढ़पीड़ितों की जमीन का कागजात नष्ट होने पर विभाग करवायेगा उपलब्ध: मंत्री
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने बिहार में बाढ़ के दौरान पीड़ितों के जमीन का कागजात नष्ट होने के संबंध में कागजात उपलब्ध करवाने की बात कही है.
संवाददाता, पटना
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने बिहार में बाढ़ के दौरान पीड़ितों के जमीन का कागजात नष्ट होने के संबंध में कागजात उपलब्ध करवाने की बात कही है. डॉ जायसवाल ने कहा है कि बाढ़पीड़ितों के जमीन का कागजात बाढ़ में नष्ट हो गया होगा तो हमारी और विभाग की जिम्मेदारी है कि उनको जमीन के कागजात उपलब्ध करवायेंगे. इसके बाद वे सर्वे में शामिल हो सकेंगे. फिलहाल राज्य में बाढ़ से करीब 20 जिले प्रभावित हैं. कुछ जिलों में बाढ़ की चपेट में अधिकांश हिस्से हैं. ऐसे जिलों के बाढ़ पीड़ितों के समक्ष अब जमीन के कागजात का संकट है. ऐसे में मंत्री डॉ जायसवाल के स्पष्ट करने के बाद लोगों को राहत मिल सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है