इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा को लेकर उड़नदस्ता दल गठित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आयोजित इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 को कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित कराने शिक्षा विभाग ने उड़न दस्ते गठित कर दिये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:51 AM

– नामित पदाधिकारियों को कोषागार से प्रश्न पत्र निकासी के दौरान स्वयं उपस्थित रखना होगा संवाददाता,पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आयोजित इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 को कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित कराने शिक्षा विभाग ने उड़न दस्ते गठित कर दिये हैं. यह उड़नदस्ते जिलावार गठित किये गये हैं. संबंधित जिले के उड़नदस्ते का नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी भी नामित कर दिये गये हैं.आधकारिक जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक से 15 फरवरी और माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025, 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जानी है. प्रशासन निदेशालय के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने नामित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 जनवरी को हर हाल में आवंटित जिले में प्रस्थान कर जायें. वे परीक्षा समाप्ति तक संबंधित जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. इन पदाधिकारियों को पर्यवेक्षण का दैनिक प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजना होगा. जिले वार नामित पदाधिकारी कोषागार से प्रश्नपत्रों की निकासी के समय स्वयं उपस्थित रहेंगे. दैनिक प्रतिवेदन में इसका जिक्र भी करेंगे. इन पदाधिकारियों को यह जवाबदेही दी गयी है कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस एवं दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ससमय उपस्थित हों. परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान प्रतिनियुक्त होमगार्ड एवं अन्य कर्मी के कार्यकलाप संदिग्ध रहने पर उसी जिले के वरीय पदाधिकारियों को बतायेंगे. तत्काल उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का अनुरोध करेंगे. साथ ही इन्हें निर्देशित किया है कि भ्रमण के दौरान केंद्राधीक्षक और वीक्षकों के कार्यकलाप पर विशेष नजर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version