14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FM Radio: बेतिया, किशनगंज समेत 18 जिलों को मिले FM, सीमावर्ती मधुबनी जिले का सूची में नाम नहीं

FM Radio: बिहार में भी बेतिया, सीतामढ़ी और किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में एफएम खोलने की अनुमति दी गयी है, लेकिन सांसकृतिक रूप से समृद्ध सीमावर्ती जिला मधुबनी का नाम सूची में नहीं है.

FM Radio: पटना. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को देश के 234 नये शहरों में 730 प्राइवेट एफएम रेडियो शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इनमे बिहार के 18 शहरों में 57 नये एफएम स्टशन खोले जायेगे. इनमें आरा (3), औरंगाबाद (3), बेगूसराय (3), बगहा (3), बेतिया (3), भागलपुर (4), बिहार शरीफ (3), छपरा (3), दरभंगा (3), गया (4), किशनगंज (3), मोतिहारी (3), मुंगेर (3), पूर्णिया (4), सहरसा (3), सासाराम (3), सीतामढ़ी (3) और सीवान (3) शामिल है.

अटल सरकार में ही हुआ था शिलान्यास

देश में कुल 730 एफएम रेडियो स्टेशनों में कई सीमावर्ती जिले के शहर हैं. बिहार में भी बेतिया, सीतामढ़ी और किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में एफएम खोलने की अनुमति दी गयी है, लेकिन सांसकृतिक रूप से समृद्ध सीमावर्ती जिला मधुबनी का नाम सूची में नहीं है. बिहार के 18 जिले का नाम है, लेकिन मधुबनी जिले का नाम नहीं है. अटल सरकार में ही तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मधुबनी में एफएम चैनल का शिलान्यास किया था.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

नेपाली रेडियो चैनल पर लोगों की है निर्भरता

नेपाल बॉर्डर पर स्थित मधुबनी जिले में नेपाल से प्रसारित नेपाली और मैथिली भाषा के FM लोगों को सुनने को मिल रहा है. नेपाल से सटे इस जिले का सामरिक महत्व भी है. भारतीय एफएम चैनलों को यहां से अनुमति नहीं मिलने के कारण यहां के लोग उदास और नाराज हैं. लोगों का कहना है कि मैथिली भाषा की छोड़िये कम से कम यहां एक हिंदी भाषा का एफएम चैनल की शुरू हो जाता तो नेपाली एफएम का प्रभाव कम होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें