गांधी मैदान के पास एफओबी तैयार उद्घाटन के लिए भेजा गया प्रस्ताव

गांधी मैदान स्थित डीएम आवास के पास पटना स्मार्ट सिटी द्वारा फुट ओवरब्रिज पिछले माह तैयार हो गया है. लेकिन, सीढ़ी उपयोग के लायक नहीं थी. अ

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:16 AM

पटना. गांधी मैदान स्थित डीएम आवास के पास पटना स्मार्ट सिटी द्वारा फुट ओवरब्रिज पिछले माह तैयार हो गया है. लेकिन, सीढ़ी उपयोग के लायक नहीं थी. अब एफओबी में दो लिफ्ट व एस्कलेटर को भी इंस्टॉल कर दिया है. लेकिन, बिजली कनेक्शन नहीं होने से इसका संचालन नहीं हो पा रहा है. फिर भी स्कूली बच्चे व राहगीर इसका उपयोग कर रहे हैं. हालांकि, इसी माह बिजली की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. प्रगति यात्रा के दौरान इसके उद्घाटन के लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्ताव भी भेजा गया है. एफओबी का निर्माण बुडको द्वारा कराया गया है. इसमें चार करोड़ का खर्च आया है. एफओबी के पास संत जेवियर स्कूल व एसबीआइ है. इससे बच्चे सड़क पार करते हैं. वहीं गांधी मैदान होने से जाम लगता है. उद्घाटन से जाम से निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version