परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा के तहत जिलों से मांगा ब्योरा संवाददाता, पटना राज्यभर में सड़क सुरक्षा के तहत सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज व हाॅस्पिटल के पास अंडरपास या एफओबी बनाने का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में जिलों से मिली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि राज्यभर में स्कूल, कॉलेज और हाॅस्पिटल के पास अचानक से भीड़ बढ़ जाती है, जहां अचानक से लोग सड़क पास करते हैं. इस कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में इन जगहों पर लोग सुरक्षित सड़क पार कर सकें.इसके लिए यहां अब स्थायी निदान किया जायेगा. सड़क सुरक्षा के तहत जिलों में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल के साथ धार्मिक स्थलों पर सर्वे किया जायेगा. हाल में हुई समीक्षा में धार्मिक स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होने की बात सामने आयी थी, जिसके बाद धार्मिक स्थलों को पर भी सर्वे करके सड़क सुरक्षा के तहत कार्य करने का निर्देश जिलों को दिया गया है. विभाग ने दुर्घटना वाले क्षेत्रों का वर्गीकरण करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट दो पार्ट में बनायी जायेगी, जिसमें गंभीर और अतिगंभीर रूप से बनाया जायेगा. वहीं, कहां फुट ओवर ब्रिज और कहां अंडरपास की जरूरत है. उसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा. दुर्घटना वाले क्षेत्र का वर्गीकरण करने के लिए अधिकारियों की टीम बनाने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

