संवाददाता,पटना
कम मात्रा में गिरेगी ओस, फसल के लिए नुकसान —
बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी उठापटक से खासतौर पर दिन के पारे में कुछ कमी आयेगी. वहीं रात में पारा कुछ अधिक महसूस होगा. इसकी वजह से रात में ओस कम गिरेगी. चिंता की बात यह है कि ओस कम गिरने से रबी की फसल विशेषकर गेहूं और चना की खेती पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसकी वजह से फसल के अंकुरण से लेकर फूल निकलने तक की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. दरअसल आगामी चार से पांच दिन तक मौसम खासतौर पर खेती के लिए उतना अनुकूल नहीं रहने की आशंका है.न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक चल रहा———-
इधर पूरे राज्य में अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. पूर्वी बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन दो डिग्री सेल्सियस और उत्तरी बिहार में सामान्य से एक से दो और दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन -पांच डिग्री अधिक चल रहा है. यह भी पूरी तरह असमान्य स्थिति बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है