अरब सागर से हवा में नमी से बिहार में धुंध

अरब सागर से आयी नमी ने बिहार में बुधवार की सुबह को अचानक धुंधला कर दिया. दरअसल आसमान में हवा के ऊपर सतह पर चल रही हवा में नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:58 PM

संवाददाता,पटना

अरब सागर से आयी नमी ने बिहार में बुधवार की सुबह को अचानक धुंधला कर दिया. दरअसल आसमान में हवा के ऊपर सतह पर चल रही हवा में नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी. इससे लगभग पूरे बिहार में सुबह के समय धुंध सी छा गयी. सूरज की रोशनी समुचित मात्रा में सतह पर नहीं आयी. इस तरह की स्थिति अगले एक-दो दिन और जारी रह सकती है. आइएमडी पटना के अनुसार आसमान में तेज हवा जेट स्ट्रीम के रूप में 140 नॉट प्रति घंटे की गति चल रही है. आइएमडी का कहना है कि दो दिन बाद से बंगाल की खाड़ी में चल रही पुरवैया की वजह से जेट स्ट्रीम हवा कमजोर हो जायेगी. इससे धुंध में कमी आने के आसार बन सकते हैं. फिलहाल बिहार में कड़ाके की ठंड के लिए अभी कम से कम एक हफ्ते से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है.

कम मात्रा में गिरेगी ओस, फसल के लिए नुकसान —

बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी उठापटक से खासतौर पर दिन के पारे में कुछ कमी आयेगी. वहीं रात में पारा कुछ अधिक महसूस होगा. इसकी वजह से रात में ओस कम गिरेगी. चिंता की बात यह है कि ओस कम गिरने से रबी की फसल विशेषकर गेहूं और चना की खेती पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसकी वजह से फसल के अंकुरण से लेकर फूल निकलने तक की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. दरअसल आगामी चार से पांच दिन तक मौसम खासतौर पर खेती के लिए उतना अनुकूल नहीं रहने की आशंका है.

न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक चल रहा———-

इधर पूरे राज्य में अभी भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. पूर्वी बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन दो डिग्री सेल्सियस और उत्तरी बिहार में सामान्य से एक से दो और दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन -पांच डिग्री अधिक चल रहा है. यह भी पूरी तरह असमान्य स्थिति बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version