Patna Airport: पटना में कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक विमान दो से तीन घंटे देर रहे. शनिवार को सुबह में अधिक कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर काफी असर पड़ा, दोपहर के बाद विजिबिलिटी ठीक होने पर विमानों का आना-जाना शुरू हुआ. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एयरपोर्ट के बाहर लोग कनकनी से परेशान रहे.
दिल्ली की तीन विमानें रहीं रद्द
वहीं इंडिगो की दिल्ली की तीन, बेंगलुरु व मुंबई से आनेवाले विमान रद्द रहे. रद्द विमानों के बारे में यात्रियों को पहले सूचना दे दी गयी थी. पटना एयरपोर्ट पर दोपहर से पहले तक विजिबिलिटी 800 मीटर से कम होने के कारण विमानों के उड़ान पर असर हुआ. जबकि विमान के उड़ान के लिए कम से कम 800 मीटर से अधिक विजिबिलिटी होना आवश्यक होता है.
Also Read: भारत-नेपाल की सीमा पर छिपा है यह हनीमून डेस्टिनेशन, हसीन वादियों में बिता सकेंगे रोमांटिक पल
दो से तीन घंट विमान लेट रहे
कोहरे की वजह से एयर इंडिया की दिल्ली से आनेवाले एआइ 897 विमान सुबह 10 बजे के बदले साढ़े तीन घंटे लेट 13.33 बजे पहुंचा. दिल्ली से आनेवाले स्पाइसजेट के एसजी 8721 विमान पौने तीन घंटे, इंडिगो के 65 2373 दो घंटे, 6इ 2425 डेढ़ घंटे, इंडिगो के लखनऊ से आनेवाले एक घंटे 40 मिनट, हैदराबाद से आनेवाले 6इ 6382 दो घंटे लेट रहे.