सुरक्षा नियमों के पालन से हादसों में आयेगी कमी
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक व साझा जिम्मेदारी है.
डीएम ने 15 सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा किया रवाना
संवाददाता, पटना
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सामूहिक व साझा जिम्मेदारी है. ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के साथ सड़क शिष्टाचार का पालन कर पैदल चलने वाले व साइकिल चालकों का सम्मान करें. एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता देकर जीवन बचाने में मदद की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के पांच नियमों सुरक्षित यातायात व्यवहार, दुर्घटना के बाद देख-भाल, सड़क सुरक्षा प्रबंधन, सुरक्षित सड़क निर्माण व सुरक्षित वाहन निर्माण से दुर्घटना में कमी आयेगी. सड़क सुरक्षा माह को लेकर कलेक्ट्रेट भवन परिसर में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 15 सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा रवाना किया. इन रथों से पूरे जिले में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रशासन द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी लगाये गये हैं. ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट का दुपहिया वाहन का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करना आदि मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है