पटना. राजधानी के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चिह्नित टीबी मरीजों के बीच पोषाहार फूड बाॅस्केट बांटे गये. अस्पताल के अधीक्षक डाॅ मनोज कुमार सिन्हा की मौजूदगी में डाॅ सच्चिदानंद सिन्हा, रचना चक्र के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुधाकर द्वारा पांच टीबी मरीजों को पोषाहार दिया गया. फूड बाॅस्केट में तीन किलो चावल, पांच सौ ग्राम हरा मूंग तथा 30 अंडे दिये गये. यह फूड बास्केट अगले छह महीने तक 24 तारीख को भाई सुधाकर की ओर से वितरित किये जायेंगे. पीएम टीबी मुक्त भारत अभिान के तहत निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत होकर निक्षय मित्र बन कर कोई भी व्यक्ति ऐसे फूड बास्केट टीबी मरीजों को दे सकता है. इसके पहले भाई सुधाकर ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया है. भाई सुधाकर ने कहा कि छठ पर्व के बाद दूसरे टीबी मरीजों को भी वे फूड बास्केट प्रदान करेंगे. मौके पर डा मनोज कुमर सिन्हा के अलावा, डीटीओ रजनीश चौधरी, एसटीएसयू के एक्सपर्ट राकेश रंजन श्रीवास्तव, टीआरवाई के मनोज कुमार एवं गार्डिनर रोड अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है