पूर्वोत्तर के सात राज्यों के कोने-कोने तक पहुंचा खाद्यान्न, PMGKAY के तहत मुफ्त बंटेगा 1.74 लाख मीट्रिक अनाज : रामविलास पासवान
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बीच रह रहे लोगों तक प्राथमिकता के तौर पर खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. सीमित रेल मार्ग के बावजूद एफसीआई पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों के कोने-कोने तक खाद्यान्न पहुंचाने में जुटा है.
पटना : देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बीच रह रहे लोगों तक प्राथमिकता के तौर पर खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. सीमित रेल मार्ग के बावजूद एफसीआई पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों के कोने-कोने तक खाद्यान्न पहुंचाने में जुटा है.
पूर्वोत्तर के सात राज्यों के कोने-कोने तक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए एफसीआई ने 25 दिनों में 4.42 लाख मीट्रिक अनाज पहुंचाया है. इनमें 1.74 लाख मीट्रिक अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच मुफ्त वितरण किया जायेगा. एफसीआई ने रेल और दुर्गम सड़क मार्ग के जरिये असम को 2.16 लाख टन, अरुणाचल प्रदेश को 17000 टन, मेघालय को 38000 टन, मणिपुर को 18000 टन, मिजोरम को 14000 टन, नगालैंड को 14000 टन और त्रिपुरा को 33000 टन खाद्यान्न की आपूर्ति की है.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त अनाज पांच किलो प्रति व्यक्ति अगले तीन माह तक मुफ्त दिया जाना है. यह पीएचएच और अंत्योदय योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी परिवारों के सदस्यों की संख्या के आधार पर राज्यों को आवंटित किया गया है.