17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : अरवल में तिलक का भोज खाने से 100 लोग हुए बीमार, पीएचसी की टीम ने गांव में लगाया कैंप

औरंगाबाद जिले से तिलक चढ़ाने के लिए लोग अरवल आए थे तिलक चढ़ाने के बाद खिलाने-पिलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें तिलक चढ़ाने आए लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. खाना खाने के बाद रात्रि में लोगों को पेट दर्द की शिकायत होने लगी.

अरवल के महेंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार गांव में तिलक समारोह में विषाक्त भोजन खाने से करीब 100 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. उनमें से कुछ लोगों का इलाज उनके गांव में ही तो कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेलसार निवासी सिद्धनाथ साव के बेटे की तिलक औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के नर्सन गांव से आया था.

तिलक का भोज खाने से बीमार

तिलक चढ़ाने के बाद खिलाने-पिलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें तिलक चढ़ाने आए लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. तिलक चढ़ाने के बाद नर्सन के कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग अपने गांव चले गए और ग्रामीण भी अपने घर चले गये. खाना खाने के बाद रात्रि में ही दो-तीन घंटे के बाद ही लोगों को पेट दर्द के साथ कै-दस्त की शिकायत होने लगी.

पीएचसी की टीम ने गांव में लगाया कैंप

शुरू में तो लोग इसे सामान्य समझ रहे थे लेकिन देखते ही देखते यह सिलसिला गांव के करीब सैकड़ों लोगों के साथ शुरू हो गया. उसी वक्त कुछ लोग दवा की दुकान, झोलाछाप चिकित्सक, तो कुछ लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दौड़ लगाना शुरू कर दिया. रविवार की सुबह पीएचसी कलेर की टीम भी गांव में कैंप कर दिया और पीड़ित सभी लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया. इस तरह की सूचना मिलने के बाद महेंदिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंचकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

क्या कहते हैं चिकित्सक 

इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदबिहारी शर्मा ने फूड प्वाइजनिंग के बारे में बताया कि भोजन बनाने के दरम्यान गलत सामग्री का प्रयोग करने से विषाक्त भोजन की शिकायत आती है. बेलसार में भी इसी तरह की सूचना प्राप्त हुई है. करीब 72 लोगों की तबियत की शिकायत प्राप्त हुई है. सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

Also Read: बेगूसराय में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
घर-घर जाकर टीम कर रही इलाज

बेलसार में विषाक्त भोजन खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत खराब होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में इलाज के लिए कैंप कर रही है. बीमार लोगों की पहचान कर टीम घर घर-घर में जाकर इलाज कर रही है. वहीं कुछ लोगों को पंचायत भवन में भी एकत्र कर इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों की टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक अशरफ कमाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीयूष, जीएनएम प्रमोद कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, शशि रंजन कुमार एवं संगीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, उमा भारती मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें