पटना में आज फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट
पटना में सोमवार को एक निजी होटल में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के देश भर के दिग्गज निवेश भाग लेने पटना पहुंचने वाले हैं.
संवाददाता,पटना
पटना में सोमवार को एक निजी होटल में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के देश भर के दिग्गज निवेश भाग लेने पटना पहुंचने वाले हैं. इस दौरान सरकार के कई मंत्री शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे. यह आयोजन बिहार बिजनेस कनेक्ट -2024 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ) के आयोजन से ठीक 17 दिन पहले यह मीट आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को शुरुआती दौर में सीइओ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें उद्योग विभाग के मंत्री समेत विभिन्न विभागों के करीब चार से पांच अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान देश के जाने माने फूड निर्माता कंपनी के सीइओ और बिहार सरकार के शीर्ष सभी प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में बिहार में फूड सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और नीतिगत स्तर पर जरूरी निर्णय लेने के संदर्भ में विमर्श किया जायेगा. खासतौर पर राज्य सरकार की तरफ से फूड सेक्टर में लायी जा रही इंसेंटिव पॉलिसी भी निवेशकों की राय ली जायेगी.
इसके बाद दोपहर बाद निवेशकों का एक विशेष सत्र होगा. इसमें उद्योग मंत्री के अलावा ,कृषि, पशुपालन और मस्त्यपालन जैसे विभागों के मंत्री भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी होगा. अंत में बिहार में फूड सेक्टर में निवेश कर चुके उद्यमियों से भी उनका अनुभव साझा करने के लिए कहा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है