सड़क किनारे स्कूल, कॉलेज व अस्पताल के समीप बनेंगे फुटओवर ब्रिज और अंडरपास
बिहार में सड़क किनारे बने स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों के पास फुटओवर ब्रिज और पैदल वालों के लिए अंडरपास बनेगा. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया कि इन जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा अधिक है.
संवाददाता, पटना बिहार में सड़क किनारे बने स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों के पास फुटओवर ब्रिज और पैदल वालों के लिए अंडरपास बनेगा. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया कि इन जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा अधिक है. ऐसे में विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है कि ऐसे सभी दुर्घटना स्थल को चिह्नित करें,जहां स्कूल, कॉलेज,अस्पताल हैं, लेकिन वहां सड़क पार करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इन सभी जगहों पर फुटओवर ब्रिज और अंडरपास बनाये जायेंगे. विभाग ने जिलों से एक माह में रिपोर्ट की मांग की है. संकेत चिह्न लाने का निर्देश : परिवहन विभाग के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत पथों में स्कूलों, अस्पतालों व बसावटों आदि के नजदीक सड़क पर यातायात संकेत चिह्न लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है