13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना R-Block के पास अटका फुट ओवरब्रिज का काम, निर्माण के बाद मीठापुर, यारपुर जाने में होगी सहूलियत

रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बन जाने से आर ब्लॉक से गौड़ीय मठ, मीठापुर, यारपुर की ओर जाने में लोगों को सुविधा होगी. रेल लाइन पार करने में होने वाली परेशानी से लोग बच सकेंगे.

पटना शहर के आर ब्लॉक के पास मीठापुर जाने के लिए रेल लाइन के ऊपर फुट ओवरब्रिज बनाने का काम करीब डेढ़ माह से बाधित है. छठ महा पर्व के बाद से एजेंसी की ओर से कोई ही काम नहीं किया जा रहा है. अभी ओवरब्रिज में पाइलिंग का काम होने के बाद फेब्रिकेशन का काम होना है. लेकिन, एजेंसी की ओर से सामान उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण काम रुका हुआ है.

सीढ़ी बनने वाली जमीन पर है अतिक्रमण

निर्माण कार्य के रुकने का दूसरा कारण जमीन खाली नहीं होना है इससे से भी काम पर असर पड़ने की आशंका है. फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी आर ब्लॉक चौराहे के पास मंदिर की बगल में बनाई जानी है. सरकारी जमीन होने से वहां पर अभी अतिक्रमण है. जब तक जमीन खाली नहीं करायी जायेगी, तब तक सीढ़ी बनाने का काम नहीं हो पाएगा. जबकि रेललाइन के पार मीठापुर साइड में सीढ़ी बनाने का काम पूरा हो चुका है.

Also Read: सऊदी अरब में फंसा सीवान का युवक, जानिए क्यों सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है ये शख्स

आर ब्लॉक से गौड़ीय मठ, मीठापुर, यारपुर की ओर जाने में होगी सुविधा

रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बन जाने से आर ब्लॉक से गौड़ीय मठ, मीठापुर, यारपुर की ओर जाने में लोगों को सुविधा होगी. रेल लाइन पार करने में होने वाली परेशानी से लोग बच सकेंगे. राज्य के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मार्च में इसका निरीक्षण कर जून तक फुट ओवरब्रिज तैयार करने का निर्देश दिया था. लेकिन, एजेंसी की लापरवाही से अब तक इसका काम लंबित है. इस संबंध में पटना सदर के सीओ ने बताया कि जमीन उपलब्ध करायी गयी है. सीढ़ी के निर्माण में कोई बाधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें