ट में शामिल बदमाशों को फूटेज जारी
पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने एक बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों के सीसीटी फुटेज को जारी किया है.
पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने एक बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों के सीसीटी फुटेज को जारी किया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये की राशि तीन दिन पहले लूट लिया था. एक ही बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने दीदारगंज ओवरब्रिज के पास घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चेहरा पर तीनों ने कपड़ा बांध रखा है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज को सार्वजनिक किया है. ताकि अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके. दूसरी ओर चौक थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ पर देर रात चार संदिग्ध युवक को घूमने की घटना सीसीटी कैमरा में कैद है.इसको लेकर व्यापारियों में भय बना है. इसमें दो युवक पीठू बैग में भारी सामान रख हुआ है. संदिग्ध युवकों की सीसीटी फुटेज को व्यापारियों ने पुलिस को उपलब्ध कराया है. ताकि जांच पड़ताल कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है