22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पहली बार फल्गु नदी पर बनेगा रबड़ का डैम, सालो भर रहेगा दो फीट पानी, 22 को CM नीतीश करेंगे शिलान्यास

पटना : बिहार में पहली बार रबड़ का डैम फल्गु नदी पर बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इस डैम को बनाने का मकसद गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में सालो भर कम-से-कम दो फीट पानी उपलब्ध कराना है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग को पिछले दिनों निर्देश दिया था. पितृपक्ष में वहां स्नान, तर्पण और पिंडदान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं.

पटना : बिहार में पहली बार रबड़ का डैम फल्गु नदी पर बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इस डैम को बनाने का मकसद गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में सालो भर कम-से-कम दो फीट पानी उपलब्ध कराना है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग को पिछले दिनों निर्देश दिया था. पितृपक्ष में वहां स्नान, तर्पण और पिंडदान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं.

जल संसाधन विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्देश पर जल संसाधन विभाग वहां 405 मीटर लंबा और तीन मीटर ऊंचा रबड़ डैम का निर्माण करायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. इस पर 405 मीटर लंबा पैदल पार पथ भी बनेगा.

सूत्रों का कहना है कि इस डैम के बनने से फल्गु नदी के पानी का 100 फीसदी उपयोग हो सकेगा, क्योंकि गर्मी के मौसम में यह नदी लगभग नाले का रूप ले लेती है. गया में पिंडदान के लिए फल्गु नदी का धार्मिक महत्व है. इसकी भौगोलिक संरचना ऐसी है कि इसमें पानी का ठहराव नहीं होता. इस नदी में बालू के करीब 25 फुट नीचे पानी की उपलब्धता रहती है.

हालांकि, बारिश के मौसम में इस नदी में भरपूर पानी आ जाता है. डैम बनाकर इस पानी को संरक्षित करने, पेयजल और सिंचाई के लिए उपयोग करने की योजना है. ऐसा होने पर क्षेत्र का ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ेगा, सिंचाई का पानी मिलने से फसलों को फायदा होगा.

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गू में सालो भर न्यूनतम दो फीट पानी रहे, इसके लिए जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 सितंबर को करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें