चरपोखरी : प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए नगरी स्थित बैंक ऑफ बरौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में लॉकडाउन के दौरान बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है.महामारी से निपटने में हमारे अन्य योद्धाओं की तरह बैंक कर्मचारी भी इस महामारी के दौर में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन लॉक डाउन के नियम शर्ते का अनुपालन करते हुए लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे कि उपभोक्ताओं को इस मुश्किल दौर में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई खासा सुविधा ना दिए जाने की वजह से सीएसपी बीओबी सीएसपी के शाखा प्रबंधक मिंटू कुमार ने खुद ही अपनी सुरक्षा का भार उठाया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना फेस मास्क बैंक परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.बैंक के प्रवेश द्वार पर आने वाले लोगों को हाथों पर सैनिटाइजर लगाने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.इसके अलावे मकान मालिक प्रभुदयाल सिंह द्वारा समाज को संक्रमण से बचाने के लिये सुबह से शाम तक बैठकर बैंक परिसर के अंदर सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए एक समय पर केवल पांच व्यक्तियों को ही बैंक के अंदर जाने दिया जा रहा है.इनके इस कार्य से स्थानीय प्रशासन प्रभावित है.