चचेरे भाई की शादी में बख्तियारपुर गये युवक की जबरन करायी शादी
patna news:फतुहा. मंगलवार को अपने चचेरे भाई की शादी में बख्तियारपुर में एक होटल में गये 17 वर्षीय किशोर शुभम की जबरन शादी करा दी गयी.
फतुहा. मंगलवार को अपने चचेरे भाई की शादी में बख्तियारपुर में एक होटल में गये 17 वर्षीय किशोर शुभम की जबरन शादी करा दी गयी. बुधवार सुबह किसी तरह भाग कर किशोर फतुहा थाने पहुंचा और आप बीती पुलिस को बतायी. बताया जाता है कि बख्तियारपुर में एक युवक उसकी बड़ी बहन के लिए लड़का देखने की बात कर बख्तियारपुर दियरा चिरैया पर ले गया और एक घर में बंद कर रात में चिरैया गांव की लड़की के साथ शादी कर दी.
शुभम बुधवार की अहले सुबह भागकर नाव से गंगा पार कर ग्यासपुर पहुंचा और वहां से लिफ्ट लेकर खुसरुपुर के बैकटपुर पहुंचा वहां से पैदल ही फतुहा थाना पहुंच गया. जहां उसने सारी बात पुलिस को बतायी. लड़के के परिजन मां, बहन और चाचा फतुहा थाना पहुंचे.शुभम गौरीचक के महद्दीपुर गांव के उमेश राय का पुत्र है. मामला गौरीचक थाना क्षेत्र का होने के कारण फतुहा पुलिस ने युवक को गौरीचक थाना को सौंप दिया. गौरीचक में शुभम के जीजा ने मामला दर्ज कराया.
एक बच्चे की मां नकदी व गहने लेकर प्रेमी संग भागी
मसौढ़ी. सोनकुकरा मोहल्ले में की रहने वाली 22 वर्षीया विवाहिता एक बच्चे की मां घर से 50 हजार रुपये व आभूषण लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पति रविन्द्र रविदास ने उसके प्रेमी सह अरवल जिले के निसरपुरा रामपुर चौरम गांव निवासी संदीप उर्फ रविन्द्र के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि 9 दिसंबर की शाम उसकी पत्नी सपना देवी ने घर से यह कहकर निकली थी कि वह मसौढ़ी बाजार सब्जी खरीदने जा रही है. हालांकि वह देर रात तक घर नहीं लौटी. बाद में उसे कुछ लोगों से पता चला कि उसकी पत्नी अरवल के संदीप उर्फ रविन्द्र के साथ अपने एक साल के पुत्र के साथ चली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है