कूरियर में पैक कर ले जा रहे विदेशी शराब जब्त
कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त की है.
संवाददाता, पटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त की है. जानकारी के अनुसार ठेला पर कूरियर की तरह पैक कर शराब ले जाया जा रहा था. टीम को देख एक तस्कर ठेला छोड़कर फरार हो गया. वहीं दूसरे को टीम ने पकड़ लिया. पकड़ा गया तस्कर राजा कुमार जहानाबाद के शकुराबाद का रहने वाला है. दाेनाें ठेले से उत्पाद विभाग ने 32 कार्टून में पैक 277 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये है. पिछले 15 दिनों में 6 बार कूरियर की तरह पैक कार्टन से शराब बरामद उत्पाद विभाग ने पिछले 15 दिनाें में 6 बार कुरियर की तरह पैक शराब के कार्टून काे बरामद किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि जब्त शराब हरियाणा की बनी हुई है और इसे दिल्ली में सेल हाेनी थी. उन्हाेंने बताया कि कंकड़बाग थाने के द्वारिका काॅलाेनी के पास छापेमारी कर ठेले पर लदे 150 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इस दाैरान ठेलाचालक नंदन कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. वह दरभंगा के बैजनाथपुर गांव का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है