जब्त कंप्यूटरों की हो रही फॉरेंसिक जांच
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पदों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम लगातार जांच में जुटी है.
– कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों को लेकर हुई ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला
संवाददाता, पटना.कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पदों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम लगातार जांच में जुटी है. इस फर्जीवाड़े की तह में पहुंचने के उद्देश्य से इओयू सभी 12 ऑनलाइन सेंटरों के सील कंप्यूटरों व कमांड सेंटर से जब्त पांच कंप्यूटरों की फॉरेंसिक जांच करायेगी. इससे अभियुक्तों के ऊपर लगे आरोप सिद्ध किये जाने को लेकर जांच एजेंसी के पास पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा होंगे. इसके साथ ही जांच एजेंसी मास्टरमाइंड रविभूषण सहित उसके तमाम सहयोगियों के मोबाइल कॉल डिटेल (सीडीआर) के साथ ही विभिन्न मैसेजिंग एप के माध्यम से हुई बातचीत के साक्ष्य भी निकाल रही है. सीडीआर निकाले जाने पर इओयू को स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी कि एक और दो दिसंबर को हुई ऑनलाइन परीक्षा से पहले और परीक्षा के दिन उनकी किन-किन लोगों के साथ बातचीत हुई. इसके माध्यम से अभ्यर्थियों के साथ हुए लेन-देन का भी पता लगाया जा रहा है. इओयू की जांच में स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा पास कराने के उद्देश्य से सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने प्रति अभ्यर्थी चार से पांच लाख रुपये की डिमांड रखी थी. इनमें से लगभग आधी रकम पहले ली गयी थी, जबकि शेष रकम परीक्षा परिणाम के बाद ली जानी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है