पेट्रोल पंप को लेकर मदद करेगा वन विभाग
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राज्य के कोने-कोने में पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण में सहयोग करेगा.
पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए पहुंच पथ के निर्माण में जमीन देगा सवाददाता,पटना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग राज्य के कोने-कोने में पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण में सहयोग करेगा. इससे संबंधित 42 प्रस्तावों पर सोमवार को सहमति प्रदान की गयी. विभागीय मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से बड़े पैमानों पर विकास कार्यों में गति आयेगी. डाॅ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में अरण्य भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कैंपा योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक बिहार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. प्रावधान के अनुसार सार्वजनिक सड़क और रेल मार्ग के किनारे पर अवस्थित सुविधाओं तक पहुंच पथ प्रदान करने के लिए प्रति मामला 0.1 हेक्टेयर तक वन भूमि के गैर वानिकी उपयोग की शक्ति राज्य सरकार को मिली हुई है. इसी के तहत पेट्रोल पंप (रिटेल आउटलेट) के पहुंच पथ निर्माण संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा की गयी. मंत्री की पहल से कैंपा योजना के तहत भारत सरकार तथा राज्य सरकार से 2024-25 हेतु 65.18 करोड़ की खर्च से राज्य में 10.22 लाख पौधों का रोपण कार्य, 3997 लाख पौधों का रखरखाव एवं 11.74 लाख पौधों के लिए अग्रिम कार्य कराया जा रहा है. साथ ही वनपाल एवं वनरक्षी के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके आवास का निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है