श्रीकृष्णानगर पार्क संख्या-07 के विकास कार्य का वन मंत्री ने किया शिलान्यास
श्रीकृष्णानगर पार्क संख्या-07, रोड नंबर 08 के उन्नयन और विकास कार्य का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को शिलान्यास किया.
पटना. श्रीकृष्णानगर पार्क संख्या-07, रोड नंबर 08 के उन्नयन और विकास कार्य का पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को शिलान्यास किया. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि 1481 वर्गमीटर के इस पार्क को 82.91 लाख रुपये से विकसित किया जा रहा है. पार्क का कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है. पार्क में जॉगिंग ट्रैक, 100 प्रजातियों के पौधे, ओपन जिम, चिल्ड्रेन जोन, बैठने के लिए सीटिंग चेयर, नलकूप, खेलकूद, लैंडस्केपिंग, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इस कार्यक्रम में सांसद रविशंकर प्रसाद, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, विधान पार्षद नवलकिशोर यादव व नीरज कुमार, विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक डॉ गोपाल सिंह, डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मुमताज अहमद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है