मिशन एडमिशन : संत माइकल में क्लास वन के लिए कल जारी होगा एडमिशन फॉर्म

दीघा स्थित संत माइकल हाइस्कूल की ओर से सत्र 2025-26 में क्लास वन का एडमिशन फॉर्म रविवार 12 जनवरी को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:07 PM

संवाददाता, पटना

दीघा स्थित संत माइकल हाइस्कूल की ओर से सत्र 2025-26 में क्लास वन का एडमिशन फॉर्म रविवार 12 जनवरी को स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. क्लास वन के लिए एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर 19 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. कक्षा एक में 90 सीटों पर बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. स्कूल की ओर से कक्षा वन में एडमिशन के लिए बच्चों का टेस्ट 25 जनवरी को आयोजित होगा. कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक छह साल होनी चाहिए. वहीं क्लास नर्सरी का एडमिशन फॉर्म 26 जनवरी को जारी किया जायेगा. नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर 2 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. कक्षा नर्सरी में एडमिशन के लिए 120 सीटों पर बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक तीन से चार वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में नर्सरी सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन फॉर्म सात जनवरी 2025 को जारी किया जायेगा. एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जायेगा. एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version