जन सुराज की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का गठन

जन सुराज पार्टी बनने के बाद दो अक्तूबर को राज्य की 125 सदस्यीय कोर कमेटी बनी थी. इस राज्य कोर कमेटी की पहली बैठक रविवार को पटना में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:08 AM

– जन सुराज राज्य कोर कमेटी की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित, संविधान, झंडा और प्रचार समिति पर बनी सहमति संवाददाता, पटना जन सुराज पार्टी बनने के बाद दो अक्तूबर को राज्य की 125 सदस्यीय कोर कमेटी बनी थी. इस राज्य कोर कमेटी की पहली बैठक रविवार को पटना में हुई. इस बैठक में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का गठन किया गया. इसमें सदस्यों ने कहा कि बिहार में एक नयी राजनीतिक व्यवस्था के माध्यम से अगले 10 वर्षों में बिहार को देश के दस अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के सपने को साकार करना है. बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, कोर कमेटी के सभी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव शामिल हुए. बैठक में साथ ही जन सुराज की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई प्रस्ताव पारित हुए. इसके तहत संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण किया गया. प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और पांच सचिव का चयन किया गया. जन सुराज के झंडा और लोगो पर सहमति बनी. साथ ही जन सुराज के संविधान पर चर्चा और संवाद हुआ. जन सुराज ने 11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन किया. पार्टी की तरफ से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को कार्यक्रम की योजना बनी. प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन करने की योजना पर चर्चा हुई. इसके साथ ही युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा आयाेजित करने और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version