सभी आइटीआइ में प्लेसमेंट सेल का गठन

राज्य के सभी आइटीआइ छात्रों के लिए हर साल दो बार 20 से अधिक कंपनियां नौकरी देने के लिए आयेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:52 AM
an image

सरकारी आइटीआइ में प्लेसमेंट के लिए हर साल दो बार आयेंगी 20 कंपनियां

श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सभी आइटीआइ में प्लेसमेंट सेल का गठन

संवाददाता, पटना

राज्य के सभी आइटीआइ छात्रों के लिए हर साल दो बार 20 से अधिक कंपनियां नौकरी देने के लिए आयेंगी. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग के दिशा-निर्देश पर सभी आइटीआइ में प्लेसमेंट सेल का गठन कर लिया गया है, जो सभी छात्रों की समय-समय पर काउंसेलिंग करेगी और ट्रेड के मुताबिक उनको कहां-कहां नौकरी के लिए प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए. इसकी पूरी जानकारी प्लेसमेंट सेल के माध्यम से दी जायेगी. पूर्व में किसी एक आइटीआइ में एक प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होता रहा हैं, लेकिन अब नियमित सभी आइटीआइ में प्लेसमेंट होगा.

दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए कंपनियों के साथ होगा समझौता: श्रम संसाधन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से पत्राचार शुरू किया है, ताकि छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट हो सके. विभाग ने पहले चरण में मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, पंजाब, कोलकता एवं मध्यप्रदेश से पत्राचार शुरू किया है. इसके बाद बाकी राज्यों से दूसरे चरण में पत्राचार किया जायेगा, ताकि छात्रों को बेहतर नौकरी मिल सके. प्लेसमेंट सेल में विदेशों में नौकरी छात्रों को कैसे मिले. इसको लेकर एक अलग से प्लेसमेंट अधिकारी रहेंगे, जो कि विदेशों की नौकरियों पर नजर रखते हुए. वहां छात्रों का प्लेसमेंट कैसे हो, इस पर काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version