24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद का पटना में निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सिद्धेश्वर प्रसाद ने केंद्र और बिहार में मंत्री सहित त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी के विचारों पर चलने वाले प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद का रविवार दोपहर बाद पटना स्थित कंकड़बाग आवास में निधन हो गया. वो करीब 94 साल के थे और पटना एम्स के आइसीयू में 26 दिसंबर से उनका इलाज हो रहा था. उनको पटना एम्स से रविवार की सुबह उनके आवास लाया गया था. वो हिंदी के विद्वान लेखक थे. वे नालंदा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद चुने गये थे.

1995 में बने थे त्रिपुरा के राज्यपाल

प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद 1995 से 2000 के दौरान त्रिपुरा के राज्यपाल थे. साथ ही वे केंद्र सहित बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. जदयू नेता व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने पूर्व राज्यपाल की मृत्यु की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद का अंतिम संस्कार होगा.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धेश्वर प्रसाद ने केंद्र और बिहार में मंत्री सहित त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था. वे हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात करते थे. उनसे हमारा पुराना एवं व्यक्तिगत संबंध रहा है. वे तीन बार नालंदा से सांसद रहे थे.

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में आने से पहले वे नालंदा कॉलेज में प्राध्यापक भी थे. उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

नेताओं ने जताया शोक 

प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, वरिष्ठ नेता अनिल किशोर झा ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें