पटना : कोरोना संकट काल के बीच बिहार में मुख्य स्वास्थ्य सचिव का तबादला अचानक किये जाने के बाद बिहार में राजनीति गरमा गयी है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाया है.
Also Read: बिहार में कोरोना वायरस के 96 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1872
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आरजेडीनेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”सच्चे और झूठे का ‘स्कोर’ मैच नहीं कर रहा था. इसलिए कोच साहब ने बीच मैच में ही कैप्टन चेंज कर दिया..! अमंगल तो थे ही बेईमान भी निकले.”
सच्चे और झूठे का "स्कोर" मैच नहीं कर रहा था इसलिए कोच साहब ने बीच मैच में ही कैप्टन चेंज कर दिया..!
अमंगल तो थे ही बेईमान भी निकले।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 21, 2020
Also Read: ‘हंटर बाजवा’ ने किया पटना लॉ कॉलेज का वेबसाइट हैक, लिखा- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’
मालूम हो कि 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार का तबादला स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से कर दिया गया है. उनके स्थान पर पर्यटन विभाग में प्रधान सचिव रहे 1993 बैच के आईएएस उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.