पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा JDU में शामिल, कहा-पहले जदयू दिल में था, अब दल में हूं

पूर्व IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सचिव मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को JDU की सदस्यता ले ली है. JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें सदस्य्ता दिलाई है.

By Anand Shekhar | July 9, 2024 6:04 PM

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की एंट्री हो गई है. पूर्व आइएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव रह चुके मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की विधिवत सदस्यता ले ली है. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पहले मैं नीतीश जी दिल में थे और अब मैं उनके दल में आ गया हूं.

संजय कुमार झा ने दिलाई सदस्यता

मनीष कुमार वर्मा को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलायी. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पार्टी की सदस्यता लेने के पहले उन्होंने सोमवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य और बिहार विकास मिशन में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया.

Also Read: योजनाओं का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर, बचपन की यादों को भी किया ताजा

2021 में त्याग दी आईएएस की नौकरी

नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के रहने वाले मनीष कुमार वर्मा ने वर्ष 2000 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. वर्ष 2012 में पिताजी की बीमारी के कारण बिहार में प्रतिनियुक्ति का अवसर मिला. पूर्णिया और पटना में जिलाधिकारी रहे और बाद में मुख्यमंत्री ने 2016 में अपना सचिव बना लिया. वर्ष 2021 तक मुख्यमंत्री के सचिव रहे. आईएएस की नौकरी उन्होंने 2021 में त्याग दी और सदस्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार और बिहार विकास मिशन में अतिरिक्त सचिव नियुक्त कर दिये गये.

Next Article

Exit mobile version