बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरिसिद्धी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के विधायक रहे महेश्वर सिंह आरजेडी में शामिल हो गए. राजद में शामिल होने वो अपने समर्थकों के साथ राबड़ी आवास पर पहुंचे. यहां तेजस्वी यादव के सामने उन्होंने राजद में ज्वाइन किया. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपना नेता बताते हुए कहा कि जिस दिन मेरी मुलाकात लालू प्रसाद से हुई उसी समय मैने तेजस्वी जी को अपना नेता मान लिया था.
महेश्वर सिंह ने तेजस्वी यादव के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कई जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जदयू से राजद आए हैं. बताया कि कई प्रखंड अध्यक्ष स्तर के नेता भी जदयू छोड़कर राजद आए हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने महेश्वर सिंह व उनके साथ आए नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजद ज्वाइन करने के लिए बधाई दी व स्वागत किया.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी मीडिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. नीतीश सरकार में अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. महेश्वर सिंह ने बताया कि वो और उनके साथ जदयू से आए साथी कार्यकर्ता मिलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने सारी ताकत झोंक देंगे.
Patna | JD(U) leader Maheshwar Singh joins Rashtriya Janata Dal.
He's been an MLA twice; minister of LJP & my father's ally. He has returned and our party will become strong & I have full faith in him: Tejashwi Yadav, RJD leader pic.twitter.com/DjR2RsJhPx
— ANI (@ANI) July 3, 2021
बता दें कि बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. तेजस्वी लंबे समय के बाद जब पटना लौटे तो उन्होंने बिहार में सरकार गिराने की बात करके एक नये विवाद को सामने ला दिया. वहीं अब जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजद में मिलाकर तेजस्वी ने एक संदेश देने का भी प्रयास किया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan