जदयू के पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने पार्टी छोड़ी

जदयू के पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए श्री महतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:38 AM

सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर पर अपमानित करने का लगाया आरोप संवाददाता, पटना जदयू के पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए श्री महतो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की. उन्होंने फिलहाल किसी पार्टी में जाने से इन्कार किया है. अपने लोगों और जनता के बीच जाने की बात कही है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की थी. इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद उपेंद्र कुशवाहा के कारण देवेशचंद्र ठाकुर की मदद की गयी. अपनी पीड़ी मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को देवेशचंद्र ठाकुर व उनके इर्द-गिर्द के कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. नीतीश कुमार जिंदाबाद करने वालों को साइड किया जा रहा है. कहा कि देश चलाने की क्षमता नीतीश कुमार में है. उन्हें मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है. वे हमारे कुल के गौरव हैं. कहा कि देवेशचंद्र सामंती सोच के हैं और वे पिछड़ों तथा अतिपिछड़ों को अंधा और कौआ कहते हैं. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में देवेशचंद्र ठाकुर ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिलवाया. वे जदयू के नहीं देवेशचंद्र ठाकुर के उम्मीदवार हैं. तिरहुत इलाके में बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version