अथमलगोला. पूर्व विधायक अनंत सिंह ने किया जनसंपर्क
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने राजग समर्थित प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा.
अथमलगोला. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने राजग समर्थित प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा. इस क्रम में प्रखंड के करजान, सूर्यपुरा, अथमलगोला बाजार, रामनगर दियारा, सबनीमा सहित विभिन्न स्थानों पर पूर्व विधायक का स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार की शाम प्रचार समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है