— नौकरी और रोजगार के मसले पर किये काम से तेजस्वी को मिल रहा जन समर्थन : जगदानंद सिंह संवाददाता, पटना तीन बार के विधायक रहे और लोजपा के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार ने अपने तमाम समर्थकों के साथ रविवार को राजद में शामिल हुए. उन्होंने राजद के कर्पूरी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है. इस अवसर पर जगदानंद सिंह ने कहा कि सतीश कुमार ने सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ी है. सांप्रदायिक सोच रखने वाले लोग अगर समझ रहे हैं कि वह बिहार पर कब्जा कर लेंगे, तो वह गलतफहमी के शिकार हैं. कहा कि बिहार में तेजस्वी जिस मजबूती के साथ नफरत के खिलाफ नौकरी और रोजगार की राजनीति को मजबूती प्रदान की है, उससे बिहार के लोग उनके समर्थन में खड़े हो गये हैं. उन्होंने याद दिलाया कि लालू प्रसाद के समय 2500 प्रोफेसर की बहाली की गयी. सात विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई. लोग इंजीनियर बने. कहा कि पुश्तैनी कार्यों के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करें, इसके लिए चरवाहा महाविद्यालय की उन्होंने स्थापना की थी. कुछ लोगों ने दुष्प्रचार किया. तेजस्वी की वजह से प्रधानमंत्री बार-बार आ रहे बिहार : मनोज झा राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के नौकरी और रोजगार देने के मामले में किये गये असरदार काम की वजह से प्रधानमंत्री बार-बार बिहार इस कारण आ रहे हैं. झा ने प्रधानमंत्री के एक भैंस संबंधी एक बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरिमा विहीन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे. कहा कि असमानता की नीति के कारण देश में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. साफ किया कि हमारी पार्टी अमीरों की विरोधी नहीं हैं. हमारा विरोध उन नीतियों का हे जो चंद अमीरों के हित में बनायी जा रही हैं. पूर्व विधायक सतीश कुमार ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि सामाजिक न्याय और संप्रदायिक सद्भाव की पार्टी राजद की सदस्यता लेकर मुझे खुशी हो रही है. इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सिंह, एजाज अहमद,अरुण कुमार यादव ,प्रमोद कुमार सिन्हा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है