बेटे सहित भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुनील पांडेय

भोजपुर जिले के तरारी से पूर्व विधायक और रालोजपा नेता सुनील पांडेय रविवार को अपने पुत्र विशाल प्रशांत व सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:21 AM

तरारी सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुनील पांडेय के पुत्र विशाल एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं संवाददाता, पटना भोजपुर जिले के तरारी से पूर्व विधायक और रालोजपा नेता सुनील पांडेय रविवार को अपने पुत्र विशाल प्रशांत व सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. उन्होंने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज भाजपा लोगों की पसंद बन गयी है. भाजपा की नीति लोगों को आकर्षित कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक तरारी सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुनील पांडेय के पुत्र विशाल एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं. यह सीट भाकपा माले के सुदामा प्रसाद के लोकसभा सांसद चुने जाने की वजह से रिक्त हुई है. डॉ जायसवाल ने मिलन समारोह में आये पूर्व विधायक के समर्थकों का भी स्वागत करते हुए कहा कि आपके बिना सुनील पांडेय अधूरे हैं. असली मालिक आप ही हैं. आपके आने से भाजपा और मजबूत होगी. उन्होंने सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को बढ़ाना चाहती है. प्रसन्नता है कि सुनील पांडेय ने अपने पुत्र को भाजपा को सुपुर्द किया है. समारोह में पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि वे पहले भी एनडीए के कार्यकर्ता थे, आज वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version