संवाददाता, पटना संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और पार्टी के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य विजेंद्र कुमार यादव को जदयू ने छह वर्षों के लिए प्रारंभिक सदस्यता रद्द कर दी है. साथ ही पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त कर दिया है. यह जानकारी रविवार को पार्टी की तरफ से दी गयी. पार्टी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को यह सूचना मिली थी कि विजेंद्र कुमार यादव पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. ऐसे में विजेंद्र कुमार यादव को छह वर्षों के लिए प्रारंभिक सदस्यता रद्द करते हुए पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करने का उन्होंने निर्देश दिया था. इसके आलोक में 21 मई, 2024 को ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से विजेंद्र कुमार यादव को छह वर्षों के लिए पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता रद्द करते हुए पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है