बसपा में शामिल हुए पूर्व सांसद अरुण कुमार, जहानाबाद से होंगे लोकसभा में उम्मीदवार

बसपा कार्यालय में पूर्व सांसद अरूण कुमार और पूर्व एमएलसी. डॉ अजय कुमार अलमस्त पार्टी की सदस्यता ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:03 PM

संवाददाता, पटना बहुजन समाज पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालय में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद इं. रामजी गौतम एवं केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर के समक्ष पूर्व सांसद अरूण कुमार और पूर्व एमएलसी. डॉ अजय कुमार अलमस्त पार्टी की सदस्यता ली है. अरुण कुमार को बसपा जहानाबाद से उम्मीदवार बनायेगी. मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अरुण कुमार ने कहा है कि अभी पार्टी की सदस्यता ली है. पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर काम करेंगे. डा. मेधंकर ने कहा कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुमार की उम्मीदवारी जल्द तय होगी. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी श्रीकांत, सुरेश राव , प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, मुख्य जोन इंचार्ज कुणाल किशोर विवेक, सुनेश कुमार, बलिराम प्रसाद एवं राज कुमार राम इत्यादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version