राजद के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने दिया इस्तीफा, आज होंगे जदयू में शामिल
राजद के भागलपुर से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
पटना.राजद के भागलपुर से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुलो मंडल ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे गुरुवार को जदयू में शामिल होंगे. बुलो मंडल ने राजद से इस्तीफे और जदयू में शामिल होने के फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को राजद छोड़ने के कारणों का खुलासा करेंगे. राजद के भीतर बुलो मंडल की गिनती अति पिछड़ी जाति के प्रमुख नेताओं में होती रही है. वे पूर्व में विधायक भी रहे हैं. इसके पूर्व बुधवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी राजद से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सांसद अशफाक करीम ने भी राजद से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हुए हैं.