बोन फायर के साथ आज अपने कॉलेज के दिनों को याद करेंगी पूर्ववर्ती छात्राएं

पटना वीमेंस कॉलेज में विंटर वेकेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है. अब कॉलेज 2 जनवरी को खुलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:42 PM
an image

– एलुमिनाइ मीट आज, 300 छात्राओं ने किया रजिस्ट्रेशन संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में विंटर वेकेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है. अब कॉलेज 2 जनवरी को खुलेगा. वहीं शनिवार को एलुमिनाइ मीट जलसा 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. अब तक 300 पूर्ववर्ती छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं. वहीं ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इस बार कॉलेज की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एलुमिनाइ एसोसिएशन का न्यूज लेटर का विमोचन किया जायेगा. थिमेटिक डांस ड्रामा के जरिये पूर्ववर्ती छात्राएं और टीचर्स कॉलेज की स्थापना से लेकर एलुमनी एसोसिएशन के गठन तक का सफर दिखायेंगी. यहां आने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा. छात्राओं को बीच विभिन्न तरह की एक्टिविटी का भी आयोजन होगा. एलुमिनाइ मीट ओपन एयर स्टेज में आयोजित किया जायेगा. इस दिन छात्राएं अपने कॉलेज के दिनों को याद करने के साथ अपने टीचर्स से भी मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version