14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व साथी को मारी गोली, एक की मौत

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में शनिवार की रात बेखौफ बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप को 4-5 गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जबकि उनके साथ रहे विकास कुमार उर्फ गोरख राय की एक गोली लगने से मौत हो गयी.

दानापुर. थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में शनिवार की रात बेखौफ बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप को 4-5 गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जबकि उनके साथ रहे विकास कुमार उर्फ गोरख राय की एक गोली लगने से मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत व गोरख को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना के निजी अस्पताल ले गये. जबकि गोरख को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है जमीन विवाद व वर्चस्व को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि पेठिया बाजार निवासी व छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पेठिया बाजार में अपनी कार से चार लोगों के साथ उतार कर घर जा रहे थे.

इसी दौरान एक युवक ने आवाज देकर बुलाया तो वहां जाते ही अपराधियों ने रंजीत को सिर-पेट समेत अन्य जगहों पर 4-5 गोली मारकर दिया. जिससे खून से लथपथ होकर वहीं गिर गये. रंजीत को बचाने गये विकास उर्फ गोरख को भी अपराधियों ने एक गोली मारकर दिया.

गोली लगते ही वह भी वहीं गिर पड़े. गोली लगने के बाद करीब 15 मिनट तक सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में रंजीत व गोरख पड़े रहे. अपराधियों ने आधा दर्जन राउंड फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. गोलीबारी की आवाज सुनकर बगल में श्रद्धा भोज में भी अफरातफरी मच गयी.

घटना के बाद पेठिया बाजार में तनाव व्याप्त

सूचना मिलने पर एएसपी सहित पुलिस पदाधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है और घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया गया है.

एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गोलीबारी में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप को 4-5 गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं और इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके साथ रहे विकास कुमार उर्फ गोरख राय की गोली लगने से मौत हो गयी है. मृतक गोरख पेठिया बाजार निवासी लाल बाबू राय के पुत्र थे.

घटना के बाद पेठिया बाजार में तनाव व्याप्त है. घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों को पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें