संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज 13 सितंबर को 53 साल का हो जायेगा. इसके स्थापना दिवस को लेकर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान कॉलेज की डॉक्यूमेंट्री के जरिये कॉलेज के इतिहास और विकास के बारे में बताया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना, भोजपुरी गीत, स्टैंड अप कॉमेडी, लोकगीत नृत्य, नारी सशक्तीकरण नाट्य प्रस्तुति, सूफी गान आदि हैं. प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय राम अवतार सिंह वात्सायन ने इस कॉलेज की स्थापना की थी. उन्होंने अपनी पत्नी स्वर्गीय जानकी देवी की स्मृति में इस कॉलेज का नामकरण किया था. कॉलेज में इंटर, ग्रेजुएशन, पीजी और वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. इसके अलावा कैंपस में आर्ट्स ब्लॉक, साइंस ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एनबीए और एमसीए बिल्डिंग, हॉस्टल, लाइब्रेरी और कैंटीन भी हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए इको हारमनी क्लब भी मौजूद है. कॉलेज के पास खुद का प्लेग्राउंड नहीं होने के बावजूद यहां की छात्राएं विभिन्न खेलों में रीजनल से लेकर नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में मेडल लेकर आती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है