छह दोस्तों ने प्लानिंग कर ज्वेलरी शॉप के स्टाफ से की थी छिनतई, चार आरोपित गिरफ्तार

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित एक ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप के स्टाफ से चार लाख रुपये की छिनतई करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:13 PM

– सभी आरोपित बाढ़, बख्तियारपुर के रहने वाले

तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल और एक लाख कैश बरामद

संवाददाता, पटना

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित एक ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप के स्टाफ से चार लाख रुपये की छिनतई करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक लाख कैश, चार मोबाइल और तीन बाइक बरामद की गयी है. शनिवार को एसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों में बख्तियारपुर का रहने वाला अभिषेक कुमार, रौनक कुमार, बाढ़ का बुद्धन कुमार और इस्लामपुर का अंकित राज उर्फ टुनटुन शामिल हैं. इसके अलावा दो और आरोपित घटना में शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी छह अपराधी आपस में दोस्त हैं.

तीन लोग कंकड़बाग से ही हो गये थे गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. फुटेज में अपराधियों के बाइक का नंबर मिल गया. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान से अपराधियों का लोकेशन निकाला गया, जिसमें रौनक, बुद्धन और अंकित को कंकड़बाग से ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अभिषेक को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया गया. जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया गया वह 220 पल्सर है.

पैसे की जानकारी देने वाले के बारे में पता लगा रही पुलिस

पैसे की जानकारी देने वाले के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल अपराधियों के क्राइम हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इतना सटिक जानकारी देने वाला शोरूम के स्टाफ का नजदीकी है. फिलहाल पुलिस ने इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version